प्रदेश में व्रजपात से पांच की मौत,मुख्यमंत्री ने जताया शोक।

बताया जा रहा है की राज्य के तीन ज़िलों में हुई व्रजपात की घटनाओ से पांच लोगों की दुखद मौत हो गयी हैं। नालंदा में तीन, बांका में एक और मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत से मुख्यमंत्री नितीश कुमार मर्माहत है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

1. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है की सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरते।

Nbc24 desk:-बताया जा रहा है की राज्य के तीन ज़िलों में हुई व्रजपात की घटनाओ से पांच लोगों की दुखद मौत हो गयी हैं। नालंदा में तीन, बांका में एक और मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत से मुख्यमंत्री नितीश कुमार मर्माहत है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा की आपदा की इस घडी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार चार लाख रूपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए है। 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है की सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरते। ख़राब मौसम होने पर व्रजपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किये गए सुझावों का अनुपालन करें।  ख़राब मौसम में घरों में रहे और सुरक्षित रहे।